पाकिस्तान की करतारपुर कॉरीडोर के आड़ में साजिश?
Nov 04, 2019, 22:00 PM IST
पाकिस्तान में पंजाब के नोरोवाल जिले में जहां करतापपुर गुरुद्वारा स्थित है. वहां पाकिस्तान सरकार की सरपरस्ती में कई आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं. खुफिया एजेंसिओं के मुताबिक ये कैंप. मुरीदके, शकरगढ़ और नोरावल मे चलाए जा रहे हैं, जहां महिलाओं को भी ट्रेनिंग लेते देखा गया है.