बिल्डिंग बनाने आए लोगों ने किया वो काम, तारीफ कर रहा सोशल मीडिया
Fri, 15 Jul 2022-10:30 pm,
एक निर्माणाधीन जगह के बाजू में कुछ गाय चरने आई हुई थीं, जिनमें से एक बछड़ा कंस्ट्रक्शन वर्क के वजह से बनी दलदल में जा फंसता है. जैसे ही बिल्डर्स को इस बात की भनक लगती है वैसे ही बुलडोजर चला रहा शख्स अपना 'हो एक्सकैवेटर' लेकर आता है और उस बछड़े को दलदल में से बाहर निकालता है. बछड़ा दलदल से निकलकर झट से अपनी मां के पास भाग जाता है.