करवा चौथ पर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह बोलीं, `व्रत रखने वाली महिलाएं पागल`
Jul 28, 2022, 18:55 PM IST
एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने करवा चौथ को अंधविश्वास और रूढ़िवादिता बताते हुए उन महिलाओं को पागल बताया जो ऐसे व्रत रखती हैं. उनके इसी बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं.