गिरफ्त से छूटकर भागता कैदी कैमरे में कैद , पुलिस की जमकर हुई किरकिरी
Jun 18, 2022, 20:25 PM IST
टाउन हाई-वे पर लगे ट्रैफिक जाम में खड़ी एक कार के फ्रंट कैमरा में रिकॉर्ड हुआ मजेदार हादसा. पुलिस की वैन में से एक कैदी अपनी हथकड़ी खोलकर चुपचाप भागता दिखाई देता है. हालांकि पुलिस को कुछ पलों में जब इस बात की भनक लगती है, तब वे झट से उस कैदी को पकड़कर फिर गाड़ी में डाल देते हैं.