Snake Viral Video: सड़क पर दिखा खतरनाक Corn Snake, हमले के दौरान हवा में उठा लिया पूरा शरीर !
Nov 16, 2023, 20:35 PM IST
Snake Viral Video: जहरीले सांप को देख अच्छे अच्छों के होश उड़ा जाते हैं. जंगल में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमे से बहुत से सांप जहरीले और बहुत से जहरीले नहीं होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक कॉर्न स्नेक दिखाई पड़ रहा है. देखें वीडियो..