जिराफ के साथ नाश्ता कर रहा था कपल, अचानक हो गया ये काम..
Tue, 21 Jun 2022-5:15 pm,
वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल सुबह का नाश्ता किसी ऐसे रिसॉर्ट में करता दिख रहा है, जहां उनके साथ टेबल पर दो जिराफ भी मौजूद हैं. कपल इनमें से एक जिराफ को कुछ खिलाते हुए अपनी तस्वीर खिंचवा रहा होता है, तभी बगल में खड़े जिराफ को गुस्सा आता है और वो महिला के चेहरे पर अपने मुंह से हमला कर देता है. वीडियो देखकर आपको हंसी आ जाएगी.