कपल ने बीच पर बनाया `सैंड कास्टल`, सोशल मीडिया पर लोगों की है अलग राय
Jun 05, 2022, 13:30 PM IST
सबकी तरह ये कपल भी बीच पर घूमने और मस्ती करने पहुंचे थे, समुद्र में गोता लगाने के बाद दोनों तट के किनारे 'सैंड कास्टल' बनाने लगते हैं. बीच पर आये एक दूसरे सैलानी ने इनकी इस मजेदार हरकत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिंदगी में अब हर कोई शिल्प कला में निपुण तो नहीं हो सकता!