तुरंत मिला बुरे कर्म का फल, बछड़े ने सिखाया सबक
Aug 06, 2022, 16:05 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ गाय नजर आ रही हैं और वहीं एक शख्स उन गायों को धकेल कर दूसरी तरफ कर रहा है. इस बीच वो शख्स एक गाय को डंडे से मारने भी लगता है कि तभी एक बछड़ा वहां आता है और जोर की छलांग लगाता है. बछड़ा इतनी जोर से छलांग मारता है कि शख्स बुरी तरह से जमीन पर गिर जाता है. देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे चोट भी ज्यादा आई होगी.