प्रोटेक्टिव केकड़े का वीडियो, दोस्त पर आंच आई तो यूं बाहों में छिपा लिया
Feb 07, 2023, 13:35 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स एक केकड़े को छूता है, दूसरा फौरन उसकी ओर आकर उसे अपनी बाहों में छिपा लेता है. वीडियो देखकर आपको लगेगा केकड़े ने ठीक वैसा ही किया जैसे कोई अपनों के लिए प्रोटेक्टिव होता है.