Chardham Yatra 2023 से पहले Badrinath के रास्ते पर बढ़ रहीं डरावनी दरारें, केदारनाथ यात्रा भी मुश्किल में
Feb 21, 2023, 14:40 PM IST
Chardham Yatra 2023 की तैयारियां शुरू होने के बावजूद Joshimath और Badrinath को जोड़ने वाली सड़क पर दरारें देखने को मिली हैं. चार धाम यात्रा के सीजन में जोशीमठ से बद्रीनाथ तक तीर्थयात्री इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. जिससे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है और ऐसे में इसका असर Kedarnath Yatra पर भी पड़ता नजर आ रहा है.