जूतों के इस्तेमाल से बन गई खूबसूरत पेंटिंग, देखें ये खूबसूरत आर्ट
Oct 02, 2022, 16:20 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि थोड़ा दूर से देखने पर एक शख्स की खूबसूरत सी पेंटिंग नजर आती है, लेकिन जैसे ही थोड़ा पास जाते हैं, पेंटिंग पर सिर्फ जूते ही जूते नजर आते हैं. असल में ये खूबसूरत आर्ट जूतों के इस्तेमाल से ही बनाया गया है. जूतों को इस तरह से सजाया गया है कि एक खूबसूरत आर्ट बन जाए.