नेहा कक्कड़ और टोनी स्टाइल में केसरिया का वीडियो
Aug 07, 2022, 16:35 PM IST
वीडियो में, सलोनी और मयूर को बस भाई-बहन की जोड़ी के अंदाज में गाने को गाते हुए देखा जा सकता है. जहां सलोनी नेहा कक्कड़ के डिंपल दिखाने के लिए अपने गालों को दबाती रही, वहीं मयूर ने एक बड़े प्रिंटेड जैकेट में टोनी कक्कड़ के स्टाइल में कपड़े पहने. मनोरंजक क्लिप में, दोनों को ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है और हमें यकीन है कि आप इसे हमारी तरह ही लूप पर देखेंगे.