इस जगह हिन्दू रीति रिवाज से किया लंगूर का दाह संस्कार, मोहल्ले का नाम रखा हनुमान नगर
May 24, 2023, 11:30 AM IST
हिन्दू धर्म मे बंदर लंगूर को बजरंगबली का रुप माना जाता है।और यही कारण है कि आज भी लोग इन्हें पूजते है।और शायद यही कारण है कि इनके मौत पर भी लोग पूरे हिन्दू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी करते है. कुछ ऐसा ही वाक्या नवादा के वारसलीगंज में देखने को मिला।जहाँ बारह दिन पूर्व स्थानीय रेलवे रैक प्वाइंट पर हाई बोल्टेज विधुत तार की चपेट में आने के बाद मृत हुए एक लंगूर का सनातनी तरीके से दरिद्र नारायण भोज आयोजित किया गया