हरभजन सिंह की दो टूक, `जिसे जो करना है करे मैं तो राम मंदिर जाऊंगा`
क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर के उद्घाटन में हिस्सा लेने को लेकर दो टूक कहा कि कोई जाए या ना जाए, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वो जरूर जाएंगे. दरअसल, हरभजन सिंह का ये बयान कई राजनीतिक दलों की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिला है.