मगरमच्छ का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल, मछली को पटक-पटक कर मारा
Sep 15, 2022, 16:30 PM IST
वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ एक बड़ी से मछली को पटक-पटक कर मारते और फिर उसे खाते नजर आता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ ने एक विशालकाय मछली का शिकार किया हुआ है और उसे अपने बड़े से मुंह में दबाया हुआ है. फिर वह उसे जमीन पर जोर-जोर से पटकता है, ताकि मछली मर जाए. हालांकि देखने से तो लग रहा है कि मछली पहले से ही बेसुध हो गई है. वह हिल-डुल भी नहीं रही है.