मगरमच्छ ने झप्पटा मारकर पकड़ा ड्रोन, वायरल हुआ रोचक वीडियो
Dec 24, 2022, 13:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ, ड्रोन का पीछा करता है, जो पानी के ऊपर हवा में जानवर के करीब उड़ता है. मगरमच्छ ने तभी हवा में छलांग लगा दी और ड्रोन को पकड़ लिया क्योंकि मगरमच्छ को उसमें अपना शिकार नजर आता है.