Crow Video: कौवे ने पानी की बोतल में कंकड़ डालकर बुझाई अपनी प्यास, पुरानी कहावत को कर दिखाया सच, देखिए वीडियो
Crow Viral Video: बचपन में हममें से ज्यादातर लोगों ने प्यासे कौवे (Thirsty Crow) की कहानी तो सुनी ही होगी. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्यासा कौवा को प्यास लगती है, इस दौरान उसकी नजर पानी की एक बोतल पर पड़ती है, लेकिन उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुंचती है तब वो पानी के बोतल में एक के बाद एक कई कंकड़ डालता है और जब पानी ऊपर आता है तो चोंच से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RaushanRRajput नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.