Baba Bageshwar की Hindu Jodo Yatra में उमड़े लाखों Hindu, ऐसी भीड़ देख सब हैरान
बाबा बागेश्वर की सनातन पदयात्रा जारी है. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. ये यात्रा आज एमपी के छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी. इस यात्सरा में लाखों हिंदुओं की भीड़ जुट रही है जिसे देख सभी हैरान हैं.