मेक डोनाल्ड फास्ट फूड रेस्टोरेंट में एक कपल को बदतमीजी पड़ी भारी
Jun 09, 2022, 10:55 AM IST
एक कपल मेक डोनलड फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. वहां पर काम कर रहे एक कर्मचारी के साथ वे दोनों न जाने किस कारण वश उसके साथ बहस में उलझ जाते हैं. बहस से बात आगे बढ़कर हाथापाई पर आ जाती है, और लड़का मेक डोनल्ड में काम कर रहे उस कर्मचारी को झापड़ जड़ देता है. कर्मचारी खाना बनाने वाली जगह से एक स्टिक उठाकर लाता है और फूड काउंटर पर से कूद कर इस तरफ आए कपल को बड़ी बेरहमी से पीटने लगता है.