Viral Video: बाल-बाल बची चूजे की जान , खाने की चीज समझकर निगलने वाला था बच्चा
Mar 14, 2023, 23:19 PM IST
Viral Video: छोटे बच्चों की आदत होती है कि वह खाने की चीज हो या फिर कोई खिलौना, वो उसे निगलने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इस वीडियो में. छोटे से मासूम बच्चे ने चूजे को खाने की वस्तु समझ लिया और उसे निगलने ही वाला था. लेकिन तभी किसी ने देख लिया और बेचारे चूजे की जान बच गई.