Viral Video: ठुमक-ठुमक गाने पर बच्चे ने लगा दिया ऐसा सुर, देखने वालों की नहीं रुक रही हंसी
Pahadi Song Thumak-Thumak: सोशल मीडिया पर एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बड़े ही मजेदार तरीके से पहाड़ी गाना गाता नजर आ रहा है. यह पहाड़ी गाना ठुमक-ठुमक इन दिनों इंटरमेट पर ट्रेंडिंग चल रहा है. हर कोई इस गाने पर डांस का वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है. इसी गाने को अब एक बच्चा कपनी तोतली आवाज में गाता नजर आ रहा है. मासूम बच्चे की इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए नादान बच्चे ने कैसे तोतली आवाज में समां बांध दिया है. Watch Video