एप्रिन पहन खुद के लिए डॉगी ने बेक की कुकीज, शेफ लुक में देख दिल दे बैठे लोग
Jun 07, 2022, 16:55 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्यूट सा डॉगी खुद के लिए कुकीज बेक करता नजर आ रहा है. यह डॉगी शेफ के लुक में इतना ज्यादा क्यूट लग रहा है कि आप भी इसे देखकर आपका अपना दिल दे बैठेंगे. डॉगी ने जो कुकीज बनाई हैं, वो देखने में बिल्कुल बाजार के डॉग फूड जैसा ही लग दिखाई दे रहा है.