अपने नवजात बच्चे से मिलने बाड़े में पहुंचा पापा जिराफ, क्यूट वीडियो बना देगा आपका दिन
May 31, 2022, 10:18 AM IST
वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेंट बारबरा चिड़ियाघर में शूट किया गया था. छोटे जिराफ का नाम ट्विगा और पिता का नाम माइकल बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जिराफ बाड़े में प्रवेश करता है और अपने बच्चे को देखने के लिए बाड़े के अंदर झुक जाता है. अपने बच्चे को निहारने के बाद वो बच्चे की मां को प्यार करने के लिए आगे बढ़ता है.