बच्ची ने डांस कर दिखाईं क्यूट आदाएं, सबको आया प्यार, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो नेपाल के किसी शहर में हुए एक फंक्शन का है. वीडियो में बच्ची को गजब के एक्सप्रेशन्स के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें बच्ची ने इतना क्यूट परफॉर्मेंस दिया कि जनता उसकी फैन सी हो गई है.