कमर हिला हिलाकर लड़की ने किया पानी छलके पर डांस, एक ही झटके में जीत लिया यूजर्स का दिल
Sep 02, 2022, 08:10 AM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी लड़की सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पानी छलके' पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गाने में एक लड़की डांस करने में जुटी हुई है. लड़की के अदाएं देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं .लड़की पटियाला सूट में गजब का फेस एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही है.