Viral:`गोरी नाचे रे नागौरी नाचे` गाने पर 8 साल की बच्ची ने किया धमाकेदार Dance
सोशल मीडिया पर एक बच्ची के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची ने 'गोरी नाचे रे नागौरी नाचे' गाने पर जबरदस्त डांस किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची पब्लिक के बीच पहुंच डांस करती हुई दिखाई दे रही है. बच्ची की परफॉर्मेंस के दौरान उसके एक्सप्रेशन ऐसे है. जिस पर से नजर हटाना काफी मुश्किल है.