आंखें बंद कर बच्ची ने किए क्यूट डांस मूव्स, जीत लिया लाखों का दिल
Feb 19, 2023, 15:40 PM IST
म्यूजिक में मगन मस्ती से सराबोर बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने घर में मौजूद है और बाहर से धमाकेदार म्यूजिक की आवाज आ रही है. जिसने बच्ची को इतना मुग्ध कर दिया कि वो आंखें बंद कर मस्त मगन होकर एक ही जगह पर झूमती रही.