कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जाएंगे होश, इंटरनेट पर यूजर्स को पसंद आया वीडियो
Jun 05, 2022, 08:25 AM IST
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी अपने कुत्ते को ठंड से बचाने लिए कैसे तैयार करता है. वीडियो देखकर आप भी सोचेंगे कि इतने ज्यादा कपड़े कोई पहनाता है भला अपने पालतू को. वीडियो की शुरुवात में दिखाया गया है कि कुत्ता एक गर्म इनर लपेटे खड़ा रहता है. फिर उसका मालिक एक एक करके उसे कई गर्म कपड़े पहनाता रहता है. आखिरी में कुत्ते का मालिक उसे एक मफलर भी पहना देता है.