तोते ने पुकारा मम्मी तो महिला बोली-आई बेटा, वीडियो हुआ वायरल
May 30, 2022, 13:54 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि रसोई में काम करने में व्यस्त एक महिला तोते की बात का जवाब देती है और कहती है आई बेटा. महिला की बात सुनकर तोता फिर सीटी बजाता है और महिला को मम्मी कहते हुए उससे हिंदी में बात करता है. तोते के मम्मी कहने पर महिला कहती है आई बेटा आई, चाय ला रही हूं, इसके बाद फिर तोता अपने क्यूट अंदाज में चाय कहने लगता है.