सील ने प्यार से किया बिल्ली को प्रपोज, बिल्ली ने थप्पड़ मारकर कर दिया रिजेक्ट
Aug 10, 2022, 11:10 AM IST
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि बेचारा सील एक बिल्ली से अपने प्यार का इजहार करने आता है. अपने अंदाज से उसे इम्प्रेस करने की कोशिश भी करता है. लेकिन इंप्रेस करने के चक्कर में बिल्ली की मार पड़ जाती है.