मां को कॉपी करता दिखा बच्चा, वीडियो देख आप कहेंगे so cute !
May 31, 2022, 16:18 PM IST
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बेटे को गोद में लिए खड़ी है. मां हंसती है तो बच्चा हंसता है. मां बच्चे को हंसाने के लिए उसे जीभ दिखाती है तो बेटा भी अपनी मां को जीभ दिखाने लगता है. मां की इन क्यूट हरकतों को मासूम सा बच्चा बखूबी कॉपी करता है.