Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी, Cyber Expert ने जताई गहरी चिंता
Microsoft outage: बैंकों और एयरलाइंस सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स ने शुक्रवार को सर्वर ठप होने की सूचना दी है. कई यूजर्स को स्क्रीन पर एरर नजर आ रहा है. इससे सेवाएं बाधित हो हुई हैं. इस घटना पर साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने गहरी चिंता जताई है.