सड़क पर लापरवाही पड़ सकती है भारी, आस-पास देखकर चलें
Jun 10, 2022, 14:30 PM IST
राजगीर 'ईयर-फोन' लगाकर गाना सुनते हुए रोड क्रॉस कर रहा था. सामने से आ रही गाड़ी को देख राहगीर सड़क के किनारे पर ही रुक जाता है. कार ड्राइवर पैदल चल रहे व्यक्ति को निकलने का पास देता है, और राहगीर अपने हाव-भाव से कार ड्राइवर का शुक्रिया अदा कर आगे बढ़ने लगता है. पीछे से एक साइकिल सवार तेज रफ्तार में आरहा होता है जिसपे पैदल व्यक्ति की नजर नही पड़ती जिसकी वजह से दोनों टकरा जाते हैं. लड़का जमीन पर घूमकर गिर जाता है और साइकिल सवार वहा से ऐसे निकल जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो!