जंगल में साइकिल चला रहा था लड़का, पड़ गया भारी मुसीबत में, जानिए क्या है पूरी कहानी!
Jun 15, 2022, 16:25 PM IST
एक लड़का जंगल में साइकिल चलाते हुए अपना स्टंट, कैमरा में रिकॉर्ड कर रहा था. जिस पगडंडी पर गुजरते वक्त वो अपना वीडियो बना रहा था, उसी पगडंडी पर एक भालू आ जाता है. लड़का झट से वापस मुड़कर अपने पीछे आ रहे भालू को डराकर खदेड़ देता है.