Cyclone Mocha: तेजी से आ रहा है चक्रवात मोचा, IMD ने जारी किया Alert, यहां भारी बारिश के आसार
Sat, 06 May 2023-8:25 pm,
Cyclone Mocha: चक्रवात मोका की तेजी आए दिन बढ़ती ही जा रही है. IMD के अनुसार, शनिवार यानी 6 May को रात साढ़े आठ बजे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (Cyclone In Bengal Bay)में एक चक्रवात बनेगा. इसी को देखते हुए आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट(Cyclone Mocha Alert) जारी किया है.