Remal तूफान का उत्तर पूर्वी राज्यों में दिखा कहर, वीडियो आए सामने
May 27, 2024, 14:42 PM IST
एक तरफ उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान है तो दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी राज्यों चक्रवाती तूफान रेमल का असर देखने को मिल रहा है. चक्रवाती तूफान रेमल ने सुंदरबन से लेकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम तक कहर ढहाया और इस दौरान तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही.