दुल्हन बनकर जैसे ही सामने आई पोती, देखते ही दादी ने लगाया गले और फूट-फूटकर लगीं रोने
Aug 09, 2022, 17:25 PM IST
लड़की अपनी शादी के आउटफिट में सजी हुई होती है, तो वह अपनी दादी से मिलती है, जो उसे देखकर बहुत भावुक हो जाती हैं. जब वह अपनी पोती को देखती है तो वह खुशी से रोने लगती हैं. महिला अपनी दादी को यह कहकर चुप कराती है कि वह बहुत दूर नहीं जा रही है और जब भी वह बुलाएंगी घर आ जाएगी.