Dadi Dance Video: दादी अम्मा ने Monica o my darling... गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख बुड्ढों के उदास चेहरे भी मुस्कुरा उठेंगे!
Dadi Dance Video: इंटरनेट पर वायरल वायरल एक वीडियो ने धमाल मचा रखा है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए देखा जा सकता है. किसी प्रोग्राम में दादी ने गजब का डांस कर लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर लिया. इस उम्र में भी ऐसी फुर्ती दादी की जवानी को बरकरार रखे हुए है. दादी के इस डांस वाले वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज @viralbhayani से पोस्ट किया गया है.