Viral Video: दिवाली पर दादी ने काटी मौज, घूम-घूमकर हाथ में ही जला डाले सारे पटाखे
Dadi Burst Fire Crackers: दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. दिवाली के कई वीडियोज भी आपने देखे होंगे एक ऐसा ही वीडियो आपने देखा होगा जिसमें एक बूढ़ी दादी हाथ में पटाखे की झड़ी लिए जलाते दिख रही हैं. दादी पटाखों के साथ जमकर इंजॉय भी कर रही हैं. दादी का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जो काफी पसंद किया जा रहा है