दाल-चावल लवर्स ना देखें वीडियो, पारा हाई हो जाएगा!
Jul 17, 2022, 13:25 PM IST
शख्स को सॉस पैन से एक कटोरे में दाल डालते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, उन्होंने एक छलनी रखी और खाने से पहले दाल के अंदर पड़ी सभी चीजों को छान लिया. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.