Dance Video: सड़क किनारे सलमान खान के गाने `तुम पर हम हैं अटके` गाने पर दादा जी ने किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखेंगे Video
Viral Dance Video: इंटरनेट पर इन दिनों बुजुर्गों के हैरतअंगेज़ कारनामों के तमाम वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक बुजुर्ग दादा जी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दादा जी ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या... ( Film Pyaar Kiya To Darna Kya) गाना 'तुम पर हम हैं अटके' (Tum Par Hum Hai Atke Yaara) गाने पर जमकर डांस किया. दादा जी का डांस देख हर कोई हैरान रह गया. देखिए वीडियो