कोमोडो ड्रैगन निगल गया हीरण, वीडियो देखकर दिमाग जाएगा घुम
Dec 08, 2022, 10:30 AM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर खतरनाक कोमोडो ड्रैगन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कोमोडो ड्रैगन चुपके से हिरण के करीब पहुंचता है और एक ही झटके में उसे दबोचकर निगल जाता है.