कार्निवाल चल रहा था, हुआ कुछ ऐसा, आंखें फटी रह गई
Aug 02, 2022, 23:10 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो एक कार्निवाल का है जिसमें दो लड़कियां भयानक हादसा हो जाता है. दो लड़कियां एक स्विंग में दिख रही हैं लेकिन इसी बीच एक लड़की की बेल्ट टूट जाती है जिस वजह से वो स्विंग से लटकी रहती है, कुछ देर इधर-उधर स्विंग कर वो दोनों किसी तरह से वहां खड़े लोगों की पकड़ में आती हैं तो उन्हें उतारकर उनकी जान बचा ली जाती है.