Fight Viral Video: कलयुगी बहु का कलयुगी रूप, जमीन के लिए बुरी तरह सास पीटा देखकर आग बबूला हुए लोग
Fight Viral Video: टीवी सीरील में तो अमूमन आपने सास-बहु के झगड़े देखे होंगे. लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको झकझोर देगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बहु अपनी सास को बेहरमी से मारती हुई दिख रही हैं. वीडियो में सास को दांत काट रही बहु को उसका पति छुड़ाता नजर आ रहा है.