शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को मिली धमकी, गोली से नहीं टुकड़े-टुकड़े करके मारेंगे
Oct 08, 2022, 16:21 PM IST
एक्ट्रेस, पंजाबी सिंगर और बिग बॉस सीजन-13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. शहनाज के पिता संतोक सिंह सुख ने अमृतसर देहाती पुलिस में शिकायत भी दी है. परिवार इस कॉल के बाद काफी डरा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस भी काफी परेशान है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर से जालंधर के रास्ते में जंडियाला के पास संतोक सिंह सुख के फ़ोन पर एक विदेशी नंबर से कॉल आयी. जैसे ही उन्होंने फोन उठाई उधर से कॉलर ने उन्हें दिवाली से पहले घर में घुसकर जान से मारने की बात कही. इतना ही नहीं कॉलर ने उन्हें धमकी देने से पहले जमकर गालियां भी दी.