काली `हवा` पर हाहाकार, संसद में प्रचंड प्रहार
Nov 19, 2019, 23:14 PM IST
संसद सत्र के दूसरे दिन ही प्रदूषण पर सबसे बड़ी बहस होने वाली थी. इसके लिए सांसद पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. कई सांसद मास्क लगाकर संसद पहुंचे और कहा कि जब खतरा आम लोगों की सांस तक पहुंच चुका है. ऐसे में भला सिसासत कैसी, मिलकर लड़ेंगे और जंग मिलकर जीतेंगे.