Deepika Padukon-Ranveer Singh बने मम्मी-पापा, जानें बेटी हुई या बेटा
Deepika Padukon और Ranveer Singh के Fans के लिए Good News है. दरअसल दीपिका पादुकोण और रणवीर के घर किलकारियांग गूंज उठी हैं और दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं. दोनों ने नन्ही परी का स्वागत किया है, जी हां दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.