हिरण ने किया वो काम, हो गया काम तमाम!, देखिए वायरल वीडियो
Jun 29, 2022, 14:15 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जंगल में एक हिरण और उसका बच्चा पेड़ के नीचे खड़े हुए हैं. मगर उसी पेड़ पर एक तेंदुआ घात लगाए बैठा था और इस उम्मीद में है कि कोई जानवर पेड़ के नीचे आए और वह उसका शिकार कर ले. हिरण और उसके बच्चे को देखकर तेंदुआ सतर्क हो जाता है . तेंदुआ तेजी से जमीन पर छलांग लगाकर सीधा हिरण के बच्चे के ऊपर गिरता है और तेंदुआ कुछ ही सेकंड में हिरण के बच्चे को अपना निवाला बना लेता है.