तेंदुए ने घात लगाकर किया हमला, किया बच्चे का काम तमाम
Jan 04, 2023, 10:00 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जंगल में एक हिरण और उसका बच्चा एक पेड़ के नीचे खड़े हुए हैं. उसी पेड़ पर एक तेंदुआ घात लगाकर बैठा है और इस उम्मीद में है कि कोई जानवर पेड़ के नीचे आए और वह उसका शिकार कर ले. हिरण और उसके बच्चे को देखकर तेंदुआ सतर्क हो जाता है . तेंदुआ तेजी से जमीन पर छलांग लगाता है और सीधा हिरण के बच्चे के ऊपर गिरता है. तेंदुआ कुछ ही सेकंड में हिरण के बच्चे का काम तमाम कर देता है.