Delhi Election 2025: Vishwas Nagar Vidhan Sabaha में BJP का मजबूत किला इस बार तोड़ पाएगी AAP?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को तय हो जाएगा कि कौन दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगा. इसी सिलसिले में जी भारत की टीम आ पहुंची है विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में. इस क्षेत्र के बारे में आपको बता दें तो विश्वास नगर से कांग्रेस ने तीन बार जीत हासिल की है और भाजपा ने चार बार. आम आदमी की बात करें तो इस सीट पर आप लगातार जोर आजमा रही है. देखते हैं कि इस बार जनता क्या कहती है. इस रिपोर्ट में देखिए.